Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सिविल डिफेन्स द्वारा अग्नि सुरक्षा एंव जन जागरुकता से दुर्घटनाएं होगी कम: डीएम

SV News

शहर के होटलों, अस्पतालों, कोचिंग सेंटरों में फायर सेफ्टी के उचित प्रबंध: डीएम 

जिलाधिकारी ने सिविल डिफेंस के वार्डेन्स के कार्यों को सराहा

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शनिवार को नागरिक सुरक्षा कोर तथा होटल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सिविल लाइंस स्थित होटल प्रयाग इन में अग्नि, ट्रैफिक तथा हेल्थ के बचाव की कार्यशाला का सफल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

SV News

कार्यक्रम के चीफ गेस्ट सिविल डिफेंस के कंट्रोलर/ जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कार्यशाला में उपस्थित वार्डेंस एवम होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन के निर्देश के अनुपालन में सिविल डिफेंस, फायर डिपार्टमेंट तथा स्वास्थ्य विभाग के कार्य न केवल संतोष जनक है अपितु काबिले तारीफ है। सिविल डिफेंस के वार्डेंस तथा फायर विभाग स्वास्थ एवं यातायात पुलिस की उन्होंने तारीफ की। नियंत्रक नागरिक सुरक्षा/ जिलाधिकारी ने अग्नि की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए महिलाओ की अलग से कार्यशाला की जरूरत पर बल देते हुए यथा शीघ्र गृहणियों का वर्कशाप कराने को कहा।

SV News

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रयागराज के ज्यादातर होटलों, प्राइवेट चिकित्सालयों, कोचिंग सेंटरों में सीएफओ की सजगता से फायर सेफ्टी के कार्य पूरे हो चुके है। उक्त कार्यशाला को एसडीएम सोरांव आईएएस सार्थक अग्रवाल ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम सिटी मदन कुमार ने किया।

SV News

कार्यक्रम का संचालन सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन आरक्षित रौनक गुप्ता ने की। अतिथियों का स्वागत बुके मेमेंटो देकर चीफ वार्डन अनिल कुमार व सादिक हुसैन तथा डिविजनल वार्डन संजीव बाजपेई ने किया। कार्यशाला में प्रमुख रूप से डिप्टी कंट्रोलर नरेंद्र शर्मा, सहायक उप नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी सीएमओ, सीएफओ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, महेंद्र सक्सेना, राजीव भनोट, एलके अहेरवार, रवि शंकर द्विवेदी, मारकंडे राय सहित सिविल डिफेंस के वार्डेंस व होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।



إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad