Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

एक पखवाड़े बाद भी लूट का खुलासा न होने से अधिवक्ताओं में रोष

SV News

प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। थाना क्षेत्र के सोरांव गांव के अधिवक्ता दम्पत्ति के साथ हाईवे के भीरपुर बाजार के नजदीक हुई लूट का खुलासा 15 दिन बीत जाने के बाद भी नही हुआ। करछना पुलिस की उदासीनता पर पीड़ित अधिवक्ता ने अफसोस जाहिर किया है।उंन्होने कहा कि हाईवे पर लूट हो रही है और करछना पुलिस वसूली में मस्त है।

SV News

बता दें कि मेजा तहसील के सोरांव गांव के अधिवक्ता संजय कुमार शुक्ल अपनी पत्नी ज्योति शुक्ल को बाइक से बीते 4 जून की शाम नैनी जा रहे थे।हाईवे के भीरपुर बाजार से करीब दो किलोमीटर पश्चिम अपाची सवार लूटेरे शाम सात बजे अधिवक्ता की बाइक को रोकर पत्नी के हाँथ से बैग छीन लिया।साथ ही अधिवक्ता का मोबाइल भी के गए।बैग में ढाई तोले की सोने की चेन व 17 हजार रुपये नगदी थे, जिसे लूटेरे साथ ले गए और धमकी भी दी है।अधिवक्ता ने 5 जून को करछना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर, लूट का खुलासा करने की मांग की थी।
पीड़ित अधिवक्ता संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि घटना के 15 दिन बाद भी करछना पुलिस ने खुलासा नही किया है।उंन्होने कहा कि मैं पेशे से अधिवक्ता हूँ और मुझे सरे राह लूटा गया लेकिन पुलिस ने घटना के खुलासे को लेकर गम्भीरता नही दिखाई है। उंन्होने कहा कि जब एक अधिवक्ता के साथ हुई वारदात का खुलासा पुलिस नही कर पाई तो आम जन मानस को पुलिस से कैसे सहयोग मिलेगा।पुलिस अपराधियों की पकड़ से ज्यादा ट्रकों व माफियाओं से वसूली में मशगूल है।उंन्होने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस लूट का खुलासा नही करती है तो अधिवक्ता समाज करछना पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलेगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad