Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

डूब गए तो किनारों से कहना अलविदा हमें, उभर गए तो यकीन मानों ये समंदर समेट देंगे.. संगम में डूबे अधिवक्ता का फेसबुक पर पोस्ट फोटो वायरल

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। संगम में चार दोस्तों के साथ डूबने वाले अधिवक्ता महेश्वर वर्मा का मौत 18 दिन पहले फेसबुक पर पोस्ट किया गया फोटो और टाइम लाइन तेजी से वायरल हो रहा है। फेसबुक पर उसके द्वारा पोस्ट की गई बातें एक महीने के भीतर ही सच साबित हो गईं। उसका यह पोस्ट सशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि कभी कभी अपनी ही कही हुई बातें सच साबित हो जाती है। अधिवक्ता महेश्वर वर्मा के मामले में कुछ ऐसा ही प्रतीत हो रहा है।

SV News

Adv Maheshwar Verma नाम से बनाए गए फेसबुक अकाउंट से 18 मई को किया गया पोस्ट उसकी मौत के बाद से तेजी से वायरल हो रहा है। उसने फेसबुक पर फोटो पोस्ट कर टाइम लाइन में लिखा था डूब गए तो किनारों से कहना अलविदा हमें, उभर गए तो यकीन मानो ये समन्दर समेट देंगे। इसके साथ ही उसने अपने चार अन्य दोस्तों के साथ गंगा नें नहाते समय सेल्फी लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया था। फोटो में शामिल सभी पांचों दोस्त चार जून को स्नान करने के लिए फिर संगम पर फिर पहुंचे और आंधी आने पर गहरे पानी में समा गए। इसे आश्चर्य ही कह सकते हैं कि रविवार की शाम आंधी आने से नौ युवक गंगा में डूबे थे, लेकिन मौत अधिवक्ता महेश्वर त्रिपाठी सहित उन्हीं पांचों युवकों की हुई जो फोटो में शामिल हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad