Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लाॅपी के वार्ड नंबर 9 में जलजमाव के कारण बीमारियां फैलने का बढ़ा खतरा

SV News

गंदे पानी के कारण स्वच्छता अभियान की उड़ रही सरेआम धज्जियां, प्रशासन हुआ बेखबर

देसूरी, पाली (सरदार कर्मपाल सिंह सवाली)। देसूरी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत माडपुर के वार्ड नंबर 9 लाॅपी ग्राम में लंबे समय से नाली का गंदा पानी गली मे सड़ने के कारण अनेक बीमारियां फैलने का बड़ा खतरा हमारे पत्रकारों की विशेष टीम ने सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण करते हुए रुपाराम चौधरी रामाराम भेराजी चौधरी, सवाराम देवासी, नारायणलाल ओमाजी देवासी, समेलाराम ओमाजी देवासी, राणाराम ओमाजी देवासी, मांगीलाल चौधरी, अनेक ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए बताया की वार्ड नंबर 9 मे नाली बनी हुई है जिसमें एक व्यक्ति की शरारत के कारण गंदे पानी को रोकने के कारण गंदा पानी गली में तलाब का रूप धारण कर रहा है। नाली के पानी को मोटा राम पुत्र हक्काजी चौधरी ने नाली में मिट्टी डालकर पानी अवरुद्ध कर दिया है। जिसके कारण रोड पर गंदा पानी जमा होने के कारण गंदगी बढ़ गई है वह कीचड़ होने से मोहल्ले वासियों को कीचड़ में से होकर गुजरना पड़ रहा है एवं गंदगी में मच्छर पैदा होकर बीमारियां फैलने की पूरी संभावना बनी हुई है। गंदगी को हटाने के लिए मोहल्ले वासियों ने ग्राम पंचायत माडपुर एवं पंचायत समिति देसूरी में विकास अधिकारी से भी निवेदन किया परंतु आज दिन तक गंदी नाली की साफ सफाई नहीं हुई इस बरसात के मौसम में कीचड़ बढ़ गया है जिससे आम आदमी और वाहन भी नहीं गुजर सकते जिससे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आम लोगों ने बताया कि मोटाराम चौधरी को कई बार इस नाली को खोलने के लिए कहा परंतु मोटाराम मोहल्ले वासियों से झगड़ा पर उतारू होता है। और कहता है तुम्हारी जो भी हो कर लो नाली में मिट्टी नहीं हटाएगा।
इस समस्या के कारण मोहल्ले वासी परेशान हो गए हैं। वार्ड नंबर 9 में स्वच्छता के अभाव में नारकीय जीवन जी रहे हैं जिससे वार्ड नंबर 9 में जमा कीचड़ को हटाया जाने के लिए नाली की सफाई किया जाना आवश्यक हो गया है आम लोगों ने कहा एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार स्वच्छता और साफ-सफाई पर करोड़ों रुपए खर्च करने के दावे करके सफाई का स्वच्छता अभियान चला रहे हैं पर जहां पर सरेआम स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है पर प्रशासन भी इस समस्याओं को लेकर कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है। इस गंदे पानी के कारण मेन सड़क जोजावर देसूरी रोड को भी नुकसान हो रहा है।

इनका क्या कहना है

वार्ड नंबर 9 के मोहल्ले वासियों की समस्या के लिए जल्दी कदम उठाकर नोटिस देकर इसका समाधान जल्दी ही किया जाएगा-सरपंच प्रतिनिधि जोराराम देवासी ग्राम पंचायत माडपुर

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad