Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

साण्डेराव रोड़वेज बस स्टैंड़ से गुजरने वाली रोड़वेज बसों की आवाजाही बंद, यात्रियों को हो रही परेशानी

SV News

बस स्टैंड में गंदगी का अंबार, आवारा मवेशियों का जमावड़ा

SV News

साण्डेराव, राजस्थान (सरदार कर्मपाल सिंह सवाली)। रोड़वेज बसों के जंकशन स्टेशन कहलाने वाले साण्डेराव रोड़वेज बस स्टेड से कहीं बसों का आवागमन बंद हो जाने से यात्रियों को दूर दराज की सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। फिलहाल फालना आगार में न तो पूरा स्टाफ हैं और न ही गाड़ियां इसके चलते रोड़वेज बसों के जंकशन स्टेशन कहलाने वाले साण्डेराव रोड़वेज बस स्टेड़ बसों की आवाजाही भी बहुत कम हो गई है साथ ही यहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए नाम मात्र भी सुविधा नहीं है जिसके चलते यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2012 में फालना आगार के पास 47 बसें थीं जो वर्तमान 2023 में 23 बसें है जिसमें कुछ बसें कंडम हो चुकी हैं।जिसके चलते फालना से होकर साण्डेराव होते हुए गुजरने वाली भूज,इन्दौर,मंदसौर, रतलाम,चितौड़,मण्डार,दिल्ली,जोधपुर,आमेट,नाकोड़ा,उदयपुर,केलवाडा,जालोर,देवगढ़ सहित अन्य कहीं रूट पर तो बसों की आवाजाही भी बंद हो चुकी है।साथ ही यहां से गुजरने वाली सिरोही आगार,पाली आगार, जोधपुर,भीलवाड़ा, जालोर, चितौड़,कोटा,जयपुर आगार सहित जोधपुर संभाग की कही बसों का आवागमन 2012 में हो रहा था जो वर्तमान 2023 में ज्यादातर बसों का आवागमन बंद हो गया है।पिछले 10 सालों में फालना डिपो में एक भी नई रोडवेज की बस नहीं मिली साथ ही 2012 में फालना डिपो में 70 परिचालक थें जो अब 2023 में मात्र 19 परिचालक है तथा 2012 में 53 चालक थें जो अब 2023 में 26चालक ही है साथ ही पुर्व में फालना आगार की और से 45 मुख्य मार्गों से साण्डेराव होकर बसों का संचालन हो रहा था जो अब बसों की कमी व कूछ बसें कंडम हो जाने से कहीं रूट पर रोड़वेज बसों का आवागमन बंद हो गया है।
साणड़ेराव रोड़वेज बस स्टेड़ पर सुविधाओं के नाम पर किसी तरह की सुविधा नहीं है महिलाओं के लिए सुलभ कापलेकश,यात्रियों के बैठने के साथ पीने के लिए पानी की भी गंभीर समस्या बनी हुई है।  

संसाधनों और स्टाफ की कमी से वर्तमान में फालना डिपो से नियमित चलने वाली भूज, इन्दौर,मंदसौर,रतलाम,चितौड़,
मण्डार,दिल्ली,जोधपुर,आमेट,नाकोड़ा,उदयपुर,केलवाडा,जालोर,नाकोड़ा सहित करीब 15 रूट पर रोड़वेज बसों का संचालन बंद हैं।हमने उच्च अधिकारीयों को इस गंभीर समस्या की जानकारी भी दी और नई रोड़वेज बसों के खरीदने की मांग भी की गई।निगम स्तर पर नई रोड़वेज बसों के खरीदने को लेकर टेंटर भी हुआ था लेकिन किसी कारणवश टेंटर निरस्त हो जाने से मामला अटका हुआ है। - कृष्णपाल सिंह डिपो मैनेजर फालना आगार

बसों के जंकशन स्टेशन कहलाने वाले साण्डेराव रोड़वेज बस स्टेड़ पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर रोड़वेज प्रशासन की और से ध्यान नहीं दिया जा रहा है,परिसर के चारों ओर गंदगी का आलम छाया हुआ है तथा प्रतीक्षालय भवन जर्जर हो चुका है दो तीन बार छत से प्लास्टर गिरने से हादसे हो चुके हैं। - जयदेव सिंह राणावत अध्यक्ष मारवाड़ गोड़वाड जन कल्याण सेवा समिति

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad