मऊआइमा, प्रयागराज (सुरेश कुमार मौर्य)। मऊआइमा के नवागत थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार कुशवाहा ने जैसे ही चार्ज संभाला वैसे ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। लोगों में चर्चा है कि जिस तरह मऊआइमा में अपराध एवं भ्रष्टाचार लगातार व्याप्त रहा है क्या उसको नवागत थाना अध्यक्ष कम करने में सक्रिय रह पाएंगे। क्योंकि पूरे प्रयागराज में मऊआइमा थाना ही एक ऐसा थाना है जहां पर दलालों एवं भ्रष्टाचारियों का तांता लगा रहता है। पिछले कुछ दिनों से मऊआइमा थाने में अपराधी दबे पाव भागते हुए नजर आए थे। क्या अब भी ऐसे ही भ्रष्टाचारी एवं अपराधी भागते हुए नजर आएंगे। पिछले कुछ थानाध्यक्षों ने मऊआइमा थाने पर दलालों का इस तरीके से रखरखाव किया कि जिससे फर्जी मुकदमों की झड़ी लग गई थी। आपको बता दें कि लोगों में चर्चा है कि समय के साथ ही पिछले थानाध्यक्ष सुरेश सिंह का कार्यकाल बेहतर ही नहीं बेहतरीन तरीके का रहा।
नवागत थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार कुशवाहा से बात करने पर पता चला की सभी जाति और धर्म के लोगों का थाना मऊआइमा में सम्मान है। लेकिन अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा। फरियादी स्वयं अपनी फरियाद लेकर आएं उनकी समस्या का निस्तारण करने में मैं कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। लेकिन बिचौलियों से हमें सख्त नफरत है।