Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: स्टेनो की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर एडी हेल्थ से मांगा जवाब

sv news


प्रयागराज (राजेश शुक्ला/राजेश सिंह)। अपर निदेशक हेल्थ के स्टेनो ओमप्रकाश यादव द्वारा घूस मांगने व अनियमितता किए जाने का मामला निदेशक प्रशासन (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश) डॉ. राजा गणपति आर. तक पहुंचा। उन्होंने एडी हेल्थ डॉ. केके वर्मा से इस संबंध में पूरी रिपोर्ट तलब की है। साथ ही उन्होंने एडी से यह जवाब मांगा है कि इस प्रकरण में अभी तक उनके द्वारा क़्या कार्रवाई की गई है। आरोप है कि एडी हेल्थ अपने स्टेनो का बचाने का प्रयास कर रहे हैं, यही कारण है कि अभी तक उनकी तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।

इस संबंध में डॉ. राजा गणपति ने कहा, मामला गंभीर है। इस संबंध में हम अपर निदेशक प्रयागराज से पूरी रिपोर्ट तलब किए हैं।

शिकायत करने वाले डाॅक्टरों ने ट्वीट में लिखा है “ अपर निदेशक (स्वास्थ्य) प्रयागराज कार्यालय में डीसीएच कोर्स के लिए तीन साल के एसीआर की प्रमाणित प्रति के लिए वहां का तैनात ओम प्रकाश यादव चिकित्सकों से 25 हजार रुपये घूस मांग रहा है। घूस न देने पर चिकित्सकों को वापस कर देता है।” आरोप है कि कुछ विभागीय अधिकारियों के सह पर वह यहां पर वसूली कर रहा है। वह स्टेनो पद पर तैनात है लेकिन काम बाबू का कर रहा है। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया है कि इसकी गोपनीय जांच की जाएगी।

दरअसल, ओमप्रकाश यादव अधिकारियों की सांठ गांठ से स्टेनो पद पर होते हुए बाबू का भी काम संभाल रहा है। मेडिकल, फिटनेस, एसीआर आदि काम वही कर रहा है। आरोप है कि मेडिकल बनाने के नाम पर भी वह लोगों से रुपये वसूलता है। इसकी शिकायत भी होती है लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई भी नहीं होती है। अब मामला शासन स्तर पर पहुंचा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिकित्सकों को आश्वासन दिया है कि स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल कर रहे ऐसे लोगों पर कार्रवाई तय है। पिछले दिनों सब इंस्पेक्टरों के मेडिकल फिटनेस भी खेल किया है। पुलिस लाइंस की मेडिकल बोर्ड ने जिन सब इंस्पेक्टरों को मेडिकल में अनफिट किया था उन सभी को रुपये लेकर फिट कर दिया गया है।

स्टेनो की शिकायत होने व मामला प्रकाश में आने के बाद भी स्टेनों के खिलाफ अपर निदेशक स्वास्थ्य की ओर से कोई भी कार्रवाई अपने स्तर से नहीं की गई है। अपर निदेशक डॉ. केके वर्मा का कहना है कि “हमारे पास शिकायत आएगी तो हम देखेंगे। आरोप तो किसी के ऊपर कोई लगा सकता है।” अपर निदेशक स्टेनो का बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad