प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर इलाके में खीरी के सेलाई गांव में बुधवार सुबह में घर के पिछले हिस्से में सो रही शीला और उसकी 17 वर्षीय बेटी सीमा पर धारदार हथियार से घातक हमला किया गया। सुबह घटना की जानकारी हुई तो पुलिस पहुंची और दोनो घायलों को उठाकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। इनमें घायल बेटी सीमा की हालत गले मे गहरे घाव से चिंताजनक बनी हुई है। मां बेटी पर हमला करने का संदिग्ध व्यक्ति फरार हो गया है।
पुलिस ने बताया कि शीला का पति रमेश कुमार पाल गुजरात के सूरत में नौकरी करता है। यहां गांव में शीला बेटी सीमा के साथ रहती हैं शीला आशा बहू के तौर पर काम कर रही थी। गांव वालों ने बताया कि शीला ने पूर्व कोटेदार सुरेश से जान का खतरा बताते हुए 10 जून को थाना दिवस पर शिकायत की थी। कहा था कि सुरेश उसको धमकाता है और वह कभी भी उस पर हमला कर सकता है। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसका नतीजा मां बेटी पर जानलेवा हमले के रूप में सामने आया है। अब पुलिस फरार आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है। सूरत से पति रमेश के आने का इंतजार किया जा रहा है। घायल मां- बेटी को खीरी से शहर लाकर स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।