Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: स्नान के दौरान आरएएफ जवान समेत चार लोग गंगा में डूबे, तीन के शव मिले

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के शांतिपुरम कालोनी स्थित रैपिड एक्शन फोर्स 101 बटालियन के जवान उमेश अपने पुत्र विवेक (12), पुत्री स्वीटी (8) और पड़ोसी अभय प्रताप सिंह का पुत्र अभिनव (10) के साथ शिवकुटी क्षेत्र के गंगा नदी में सुबह करीब सात बजे स्नान करने पहुंचे। स्नान करते वक्त उमेश गंगा नदी के बीच में बने टीले पर बच्चों के साथ जाने लगे इसी दौरान बच्चे डूबने लगे। शोर मचाने पर उमेश ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तीन बच्चों सहित स्वयं गंगा में समा गए।

SV News

सूचना पर रैपिड एक्शन फोर्स, गोताखोर मौके पर पहुंचे। काफी प्रयास के बाद बारी-बारी उमेश, विवेक और अभिनव के शव को बरामद किया। जबकि उमेश की पुत्री स्वीटी की तलाश जारी है। बरामद शव को शिवकुटी पुलिस लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों से पता चला है कि उमेश का कुछ दिन पूर्व श्रीनगर के लिए ट्रांसफर भी हो चुका है। उनका पैतृक घर आरा बिहार है। घटना से रैपिड एक्शन फोर्स परिसर में कोहराम मच गया। उमेश की पत्नी संगीता का रो-रो कर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad