टेंपरेचर से लीकेज टैंकर को किया गया ठंडा, विस्फोट होने से पहले बड़ा हादसा टला
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के हंडिया में भारत पेट्रोलियम के दो टैंकरों में लीकेज से हड़कंप मच गया। टैंकर लीकेज को समय रहते ठीक किया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। फायरबिग्रेड ने मोर्चा संभालते हुए टैंकर के लीकेज को ठंडा किया जिससे वाल्ब आटोमेटिक बंद हो गया। तब जाकर संबंधित लोगों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि हल्दिया बंगाल से भारत पेट्रोलियम के दो टैंकर लखनऊ जा रहे थे कि जैसे ही वह दोनों टैंकर प्रयागराज के हंडिया (जबराडीह) में पहुंचे ही थे कि दोनों टैंकरों के वाल्ब में लीकेज हो गया। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज डॉ आर के पाण्डेय के नेतृत्व में फायर स्टेशन हंडिया व फायर स्टेशन फूलपुर से फायर टेंडर को भेजा गया। अग्निशमन द्वितीय नैनी महन्तू के निर्देशन में एक यूनिट फायर टेंडर भेजा गया। वहां पहुंचकर फूलपुर की यूनिट पानी डालकर बढ़े हुए टेम्परेचर से लीकेज टैंकर को ठंडा किया गया। ठंडा होने के बाद टेम्परेचर धीरे-धीरे कम हो गया। बीपीसीएल नैनी से इंजीनियर की टीम पहुंच कर देखा एवं चेक किया तो गैस लीकेज बन्द पाया गया। इंजीनियरों ने कोई खतरा न होने के कारण नैनी की यूनिट फायर टेंडर के साथ दोनों एलपीजी टैंकरों को खाली करने के लिए बीपीसीएल नैनी रवाना किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि दोनों भारत पेट्रोलियम के टैंकरों में टेंपरेचर ज्यादा होने से वाल्ब खुल गया था। समय रहते फायरकर्मियों ने फायर टेंडर के स्प्रे से दोनों टैंकरों को ठंडा किया गया। तब जाकर टेंपरेचर कम हुआ और वाल्ब आटोमेटिक बंद हो गया। जिससे बड़ी घटना व विस्फोट होने से बचा लिया गया। दोनों टैंकरों के लीकेज को समय रहते ठीक किया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।