प्रयागराज (राजेश सिंह)। गो तस्करी और गैंगस्टर में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने शनिवार को नैनी के छिवकी स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। इसको पुलिस काफी दिनों से खोज रही थी। यह कहीं भागने की फिराक में छिवकी स्टेशन पहुंचा था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इसे दबोच लिया। यह प्रतापगढ़ के मानधाता का रहने वाला है। मोहम्मद अनीस के ऊपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। यह गोतस्करी और गैंगस्टर में वांछित है। इसके खिलाफ रानीगंज थाने सहित कई थानों में मुकदमा दर्ज है।मुकदमा दर्ज होने के बाद से यह फरार चल रहा था। पुलिस ने इसको छिवकी स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।