मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा के नहवाई गाँव निवासी श्रीकृष्ण तिवारी को प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपर शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किया। इस मनोनयन से क्षेत्रीय तमाम लोगों में खुशी व्याप्त है।
नहवाई निवासी श्रीकृष्ण तिवारी 2011 से इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं। इनके पिता अशोक नाथ तिवारी डीआईओएस गाजीपुर और इनके भाई राम कृष्ण तिवारी एसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट में नियुक्त हैं। श्रीकृष्ण के कर अधिवक्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट नियुक्त होने पर क्षेत्रीय लोगों में काफी खुशी व्याप्त है।