मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के मेजारोड बाजार के पटेल चौराहे पर गुरुवार की सुबह कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस की मदद से तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा क्षेत्र निवासी नेब्बूलाल बाइक से बंधवा की तरफ से मेजारोड जा रहा था, उधर प्रयागराज की तरफ से मांडा की तरफ कार सवार परीक्षा देने जा रहे थे। जैसे ही वह लोग मेजारोड पटेल चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि बाइक व कार में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार नेब्बूलाल गंभीर रूप से घायल हो गया और कार सवार भी चुटहिल हो गए। टक्कर में कार व बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा ने तत्काल घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।