मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
माह के चौथे शनिवार को मेजा थाने में आयोजित समाधान दिवस में दूर दराज से आये फरियादियों द्वारा पुलिस विभाग और राजस्व विभाग से संबंधित कुल 18 शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें सभी मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित की गई।इस दौरान कई मामलों में संबधितो को कड़े निर्देश दिये गये।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को तहसीलदार मेजा नीलम उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में पुलिस और राजस्व विभाग से संबंधित मिली जुली कुल 18शिकायतें फरियादियों द्वारा दी गई थी। जिसमें सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग की रही किन्तु एक भी शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं किया गया। नेवढ़िया गांव में तालाब पर अवैध अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मिलने पर तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने लेखपालों की टीम गठित कर तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया ।जबकि पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों में प्रभारी निरीक्षक मेजा राजेश उपाध्याय ने त्वरित कार्रवाई कराने एवं समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि राजस्व विभाग की सर्वाधिक शिकायतें मिलने पर नाराजगी जाहिर करती हुई तहसीलदार नीलम उपाध्याप ने राजस्व निरीक्षक व हलका लेखपालों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि शिकायतों की पुनरावृति नही होनी चाहिए।इस मौके पर एनटी मेजा अनुग्रह नारायण सिंह, मेजा थाने के समस्त उप निरीक्षक एव राजस्व निरीक्षक व हलका लेखपाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।