मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के थाना संतनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुस्किरा में विरेन्द्र सिंह पटेल एवं लल्लन शर्मा के मध्य जमीनी विवाद था, जिसमें विगत थाना समाधान दिवस पर दोनों पक्षों की शिकायत पर राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर गयी थी, पुलिस द्वारा विवाद की स्थिति को देखते हुए 9 जुलाई को दोनों पक्षों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए पाबन्द किया गया था। वहीं 12 जुलाई को विवादित जमीन पर दोनों पक्षों के द्वारा वाद-विवाद की सूचना प्राप्त होने पर पीआरवी व थानाध्यक्ष संतनगर द्वारा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था, कि इसी दौरान उभय पक्षों द्वारा एक राय होकर बल्वा, दंगा, फसाद करते हुए फायरिंग, हाथापाई एवं पथराव किया गया, जिससे थानाध्यक्ष संतनगर एवं एक आरक्षी घायल हो गये थे।
उक्त के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण व उपजिलाधिकारी सहित पुलिस एवं पीएसी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जमीनी विवाद को लेकर उग्र होते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने तथा पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले 7 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया। लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 31(A)(B) क्रिमिनल लॉ(अमेन्डमेंट) एक्ट बनाम 29 नामजद व 25-30 अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवादित जमीन के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व की टीम द्वारा जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा उक्त घटना को बेहद गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व टीमें गठित कर घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के अनुक्रम में गठित जनपदीय पुलिस टीमों में उपनिरीक्षक रामदुलार यादव थाना सन्तनगर मय पुलिस टीम, प्रभारी निरीक्षक थाना मड़िहान शैलेश कुमार राय मय पुलिस टीम, प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज ज्ञानू प्रिया मय पुलिस टीम, निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम, उपनिरीक्षक राजेश चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 जुलाई को घटना से सम्बन्धित कुल 21 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त विरेन्द्र सिंह पटेल के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक रिवाल्वर फैक्ट्रीमेड, एक खोखा व पांच जिंदा कारतूस तथा अन्य अभियुक्त/अभियुक्ता के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 19 लाठी डण्डा व एक गड़ासा बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन एक ट्रैक्टर व तीन मोटरसाइकिलों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। गिरफ्तार कुल 21 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता
1.विरेन्द्र सिंह पटेल पुत्र हौसला प्रसाद निवासी हरसिंहपुर थाना चील्ह जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-45 वर्ष ।
2.सुजीत कुमार शर्मा पुत्र स्व0श्यामलाल शर्मा निवासी नेवढ़िया थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-50 वर्ष ।
3.दीपू शर्मा पुत्र सुजीत शर्मा निवासी नेवढ़िया थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-23 वर्ष ।
4.मुकेश कुमार राम पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी सहरसा बनकी थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
5.अमृतलाल पुत्र बनवारी निवासी पटेहरा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-47 वर्ष ।
6.सत्यदेव सिंह पुत्र जयसिंह निवासी नेवढ़िया थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-32 वर्ष ।
7.आनन्द कुमार मौर्या पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी मुस्किरा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-23 वर्ष ।
8.मुकेश विश्वकर्मा पुत्र शिवपूजन निवासी मुस्किरा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-24 वर्ष ।
9.करमचन्द्र मौर्या पुत्र रामराजन निवासी मुस्किरा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-44 वर्ष ।
10.सन्तलाल कोल पुत्र भिक्खी निवासी मुस्किरा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-38 वर्ष ।
11.महेन्द्र कुमार मौर्या पुत्र करमचन्द्र निवासी मुस्किरा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-24 वर्ष ।
12.सत्यम मौर्या पुत्र करमचन्द्र निवासी मुस्किरा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-22 वर्ष ।
13.प्रमिला देवी पत्नी बंशीलाल शर्मा निवासिनी रामपुर रेक्सा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-44 वर्ष ।
14.कमला देवी पत्नी हीरालाल कोल निवासिनी मुस्किरा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-45 वर्ष ।
15.सुनीता देवी पत्नी नागेन्द्र कोल निवासिनी मुस्किरा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-40 वर्ष ।
16.अमरकली पत्नी छोटई कोल निवासिनी मुस्किरा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-55 वर्ष ।
17.जीरा देवी पत्नी जगदीश उर्फ जग्गी कोल निवासिनी मुस्किरा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-44 वर्ष ।
18.निर्मला देवी पत्नी मेवालाल कोल निवासिनी मुस्किरा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-58 वर्ष ।
19.उर्मिला देवी पत्नी खटाईलाल कोल निवासिनी मढ़वा नेवादा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-38 वर्ष ।
20.सविता देवी पत्नी सेवालाल निवासिनी मुस्किरा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-55 वर्ष ।
21.राजकुमारी पत्नी लल्लन शर्मा निवासिनी रामपुर रेक्सा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-45 वर्ष ।