मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जुलाई माह के प्रथम शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम संजय कुमार खत्री को मेजा तहसील में अध्यक्षता करनी थी, लेकिन वह किसी कारण वश नहीं पहुंच सके जिससे फरियादी मायूस दिखे।इससे सीडीओ गौरव कुमार ने अध्यक्षता की। उन्होंने फरियादियों की शिकायत सुन उनका समय के अंदर निस्तारण करने का निर्देश विभागाध्यक्षों को दिया।इस मौके पर विभिन्न विभागों राजस्व, चिकित्सा,पुलिस, स्वास्थ्य, पुष्टाहार, लोक निर्माण विभाग, चकबंदी, स्वच्छ पेयजल, सिचाई, वृद्वावस्था, विकलांग, शिक्षा, उद्यान, कृषि, मत्स्य, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, राशन वितरण, विद्युत, लघु सिचाई, रेशम, पुष्टाहार आदि से सम्बन्धित कुल 278 प्रार्थना पत्र आए। जिनमें 14 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शिकायतों के क्रम में जेवनियां निवासी अजीत पांडे ने चक मार्ग पर अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में शिकायत की।उरुवा निवासी शिव नायक ने उरुवा पसियान बस्ती में कथित लोगों द्वारा गांजा, शराब का खुलेआम व्यापार कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। लोहारी निवासी मधु गौड़ अपने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। भारतगंज निवासी कल्लन पुत्र मंजूर ने बैनामा की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की है। उनके अनुसार पुलिस व लेखपाल द्वारा आख्या दिए जाने के बाद भी अवैध कब्जा किया जा रहा है। समोगरा निवासी सुरसती ने आवास की मजदूरी न मिलने की शिकायत दर्ज कराई।ढीलिया निवासी कृष्ण विजय सिंह ने विद्यालय की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत की। दसौटी खीरी निवासी अर्जुन प्रजापति ने पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की।
दोहरिया निवासी रमाशंकर सोनी ने उनकी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की। उनके अनुसार लेखपाल द्वारा पैमाइश की जाने के बावजूद भी दबंग नहीं मान रहे हैं। मसौली मांडा निवासी ननकू राम ने अपने जमीन पर कथित लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की।कानीगड़ा निवासी केशव प्रसाद ग्राम प्रधान द्वारा चेक मार्ग की पैमाइश करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। बसहरा निवासी संतिया पत्नी राजमणि ने आराजी जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की।लेहड़ी निवासी ब्रह्मदेव पुत्र बालकृष्ण ने पिता जी के गुजर जाने के 1 साल बाद भी वरासत दर्ज न किए जाने की शिकायत की। खुरमा मांडा निवासी फूला देवी ने आवासीय पट्टे की जमीन की पैमाइश कराकर कब्जा दिलाने की मांग की है। पकरी सेवार निवासी नीरज पुत्र नंदलाल ने विद्युत रीडिंग व बिल संशोधन के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। इसौटा निवासी संपत्ति देवी ने आवास के संबंध में बताया कि उनका नाम लिस्ट में होने के बावजूद प्रधान द्वारा आवास नहीं दिया जा रहा है। धरावनारा निवासी सावित्री देवी ने प्रधान पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा 15 से 20 लेबर के स्थान पर 60 से 65 लेबर दिखाकर के सरकारी धन गबन किया जा रहा है। मांडा निवासी अधिवक्ता बिंदेश्वरी प्रसाद ने वारिस की शुरुआत होने के बावजूद भी नाली की सफाई में न किए गए जाने पर नाली जाम हो गई है जिससे उन्होंने नाली साफ कराने की मांग की।सभी मामलों को गंभीरत से लेते हुए उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ सभी शिकायतों का निस्तारण किया जाए। एसडीएम मेजा अनुभव कन्नौजिया ने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस के लिए एक अलग से रजिस्टर बनाकर उसमें संबंधित शिकायतों व निस्तारण का ब्योरा नोट करने के लिए निर्देशित किया।इस मौके पर एसीपी विमल कुमार मिश्र, तीनों नायब तहसीलदार,तीनों थानों के प्रभारी निरीक्षक,तीनों ब्लॉक के बीडीओ,सीएचसी मेजा के अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।