मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। यूपी सरकार की मंशा और नीतियों के अनुरूप ग्राम पंचायत धरमपुर द्वारा कायाकल्प के शत् प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिये गये हैं। बैठक में बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा पर विशेष रुप से दिया गया जोर। शनिवार को उरुवा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय धरमपुर में शिक्षक अभिभावक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा पर दिया जोर दिया गया। अभिभावकों से अपील की गई वे बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। बैठक को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ उरुवा के ब्लॉक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने सम्बोधित करते हुए कहा कि "बच्चे देश के उज्ज्वल भविष्य हैं।" उन्होंने बताया कि "प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में योगी सरकार की मंशा और नीतियों के अनुरूप ग्राम पंचायतों द्वारा कायाकल्प के शत् प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित है।" श्री मिश्र ने कहा कि इस मामले में "धरमपुर प्रधान की प्रशंसा की जानी चाहिए कि उनके द्वारा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों विद्यालयों में कायाकल्प के निर्धारित 19 पैरामीटर्स की अवस्थापना और निर्माण के अतिरिक्त भी आवश्यक सभी निर्माण समयान्तर्गत पूर्ण करा लिये गये हैं। बैठक में बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा पर विशेष रुप से जोर दिया गया। बैठक में प्रधानाध्यापक शोभनाथ पाण्डेय, सहायक अध्यापक विनोद कुमार मिश्र, रामकृष्ण मिश्र, पीटीए अध्यक्ष शुबराजी देवी, उपाध्यक्ष मंजू देवी, पवन कुमारी, सुशीला देवी, सोनकली, दसवन्ती देवी, कौशल्या देवी, नफीता बेगम, सुरेश चन्द्र, रमेश चन्द्र, गोरेलाल, मुहम्मद अली, यासूफ अली, जितेन्द्र कुमार सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे।