प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के गंगानगर डीसीपी ने कांवड़ियों के आने-जाने के लिए बनाए गए प्रयागराज-बनारस मार्ग पर कांवड़ियों के मार्ग पर पड़ने वाले प्रमुख मोड़, मंदिरों व विश्रामालयों का निरीक्षण किया।
बता दें कि गुरुवार को प्रयागराज के डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती एवं एसीपी ट्रैफिक द्वारा पुनः गुरुवार को संयुक्त रूप से प्रयागराज-बनारस मार्ग पर कांवड़ियों के आने जानें के मार्ग में हंडिया, माधोपुर, सोरांव व सिकंदरा रोड पर पड़ने वाले प्रमुख मोड़, डायवर्जन प्वाइंट, मंदिरों, विश्रामालय आदि से संबंधित प्रबंध का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित थानाध्यक्ष एवं यातायात निरीक्षकों को उचित प्रबंध हेतु निर्देशित किया। महोदय द्वारा रास्ते में आने जानें वाले कांवड़ियों से उनकी समस्याएं आदि सुनकर निराकरण भी कराया गया।