मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो के पद पर कार्यरत गणेश शंकर त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत चंद्रमाप्रसाद एवं जयप्रकाश के सेवानिवृत्त होने पर उपजिलाधिकारी मेजा अनुभव कन्नौजिया एवं राजस्व कर्मचारियों ने विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर एसडीएम ने जहां शाल, श्रीफल एवं पुष्पहार से सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान कर स्मृति चिंह भेंट किया। वहीं राजस्व कर्मियों व अन्य शुभचिंतकों ने उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी।इस मौके पर उपजिलाधिकारी मेजा अनुभव कन्नौजिया ने कहा कि हम बड़े सौभाग्यशाली है कि हमें प्रयागनगरी की धरती में सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने तीनों कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि तीनों बेदाग सेवानिवृत्त हुए हैं जो इनकी कार्य कुशलता मेहनत का परिणाम है। उन्होंने आरके गणेश शंकर त्रिपाठी की सेवाओं का भी उल्लेख करते हुए उनकी लगन मेहनत की सराहना की। इस मौके अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी,पूर्व अध्यक्ष जटाशंकर शुक्ल,आनंद पांडेय,पूर्व मंत्री राजकुमार तिवारी,नायब तहसीलदार मेजा,मांडा व लालतारा ने तीनों कर्मचारियों के उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना की। आरके त्रिपाठी ने सेवानिवृत्त होने पर भाव विभोर होते हुए कहा कि आज वह अपने एक परिवार से अलग हो रहे है। उनके सेवाकाल में अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा जो सहयोग एवं मार्ग दर्शन दिया गया है, वह उसे कभी नहीं भूलेंगे।चंद्रमा प्रसाद ने भी सेवाकाल के अपने अनुभवों को साझा किया। संचालन कर रहे खतौनी ऑपरेटर रमाशंकर शुक्ल ने सेवानिवृत्त तीनों राजस्व कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि शासकीय सेवा के दौरान अधिकारी एवं कर्मचारियों के बीच परिवारिक ही नहीं बल्कि आत्मीयता के भी संबंध बन जाते है। जो हमेशा याद रहते है। इस अवसर पर अधिवक्ता योगेंद्र नारायण शर्मा,कमलेश मिश्र,आनंद श्रीवास्तव,सतीश दुबे,योगेंद्र मिश्र, राजस्व निरीक्षक, पटवारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।