Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बीमारी से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम

SV News

फंदे पर लटके युवक को छोटे भाई ने देखा तो पैरों तले जमीन खिसकी

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के बिहसड़ा कला (कोइरान ) गांव में एक युवक ने बीमारी से तंग आकर रविवार की सुबह फंदे पर लटककर जान दे दी। 
मिली जानकारी के अनुसार जिगना थाना क्षेत्र के बिहसड़ा कला (कोइरान) निवासी रमेश कुमार उर्फ सुदामा (29) पुत्र रामपति उर्फ झल्लर रविवार की सुबह छह बजे जब परिवार के सदस्य खेत में काम करने चले गए तो कमरे को अंदर से बंद कर लिया। रमेश रोशनदान में मफलर बांध कर फंदे से लटक गया। सुबह सात बजे छोटा भाई रविशंकर आया। वह रमेश को खोजने लगा। कमरा अंदर से बंद होने पर आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं आने पर खिड़की से झांका तो रमेश फंदे से लटका दिखाई दिया। रविशंकर ने शोर मचाया। मौके पर पहुंचे लोग खिड़की तोड़कर कमरे में घुसे। रमेश को फंदे से नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर थानाध्यक्ष जिगना अरविंद कुमार पांडेय पहुंचे। कर शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुत्र की मौत से मां गीता देवी व पिता झल्लर उर्फ रमापति सहित परिजनो का रो-रोकर हाल बेहाल है । मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीमारी के चलते रमेश ने ऐसा कदम उठाया है । मृतक कई माह से बीमार था। वाराणसी से इलाज हो रहा था । मृतक तीन बहन दो भाई में चौथे नम्बर पर था। शादी नहीं हुई थी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि युवक बीमारी व दवा से परेशान था। फंदे पर लटककर जान दे दिया। शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad