उरुवा, प्रयागराज। (विमल पांडेय)
शुक्रवार को प्रधान संगठन की बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी उरूवा दिनेश सिंह ने अपने अपरिपक्वता का परिचय देते हुए पत्रकारों से फोटो खींचने व वीडियो ने बनाने की बात कहते हुए कहा कि फोटो खींचने से पहले मुझसे अनुमति लेना चाहिए। शुक्रवार को उरूवा ब्लाक के सभागार में प्रधान संगठन का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें प्रधान संघ के पदाधिकारियों के साथ ही बीडीओ भी मंचाशीन थे उसी समय एक अखबार के संवाददाता ने फोटो लेते हुए वीडियो बनाने लगा। ऐसे में तमतमाए बीडीओ ने पत्रकार से कहा कि बिना अनुमति के आप फोटो कैसे ले रहे हैं यह गलत बात है, दूसरे यह कि आपको किसने बुलाया है आप अंदर कैसे आ गये। कार्यक्रम में उपस्थित लोग बीडीओ की बात सुनकर हतप्रभ रह गये। फिलहाल उपस्थित लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि इससे पहले भी एक बार प्रधान संघ की बैठक के दौरान बीडीओ ने उक्त पत्रकार से बदतमीजी से बात की थी। विभागीय कर्मियों की मानें तो आये दिन बीडीओ ग्राम प्रधानों सहित कर्मचारियों से भी बदतमीजी पेश आते हैं