जल जीवन मिशन के तहत मेजा के धरावल स्थित गोपीनाथ इंटर कालेज में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
गुरुवार को मेजा ब्लॉक के गोपीनाथ इंटर कालेज धारावल में जल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ,जिसमें प्रशिक्षकों ने पानी के संरक्षण और उनके उपयोग पर विचार रखा।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जीवन को बचाने के लिए पानी के संसाधनों को बचाना जरूरी है। श्री मिश्र ने कहा कि वर्तमान परिवेश में लोग पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं, जो आगामी दिनों के लिए घातक साबित होगा। कार्यक्रम में प्रशिक्षक आदर्श मिश्र,दिवाकर सिंह,अनुज पांडेय,ओंकार मिश्र और संतोष कुमार ने मिशन के तहत लोगों को जल से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से बताया और उसके समाधान की जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुन्नन शुक्ल ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना के बारे में जानकारी दी।शिविर में नमामे गंगे द्वारा चलायी जा रही स्कीम हर घर जल हर घर नल से सभी को पानी मिल सके शुद्ध पानी ग्रामीणों को मिले उसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जल समितियों का गठन करना होगा, जिसमें 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना होगा।समाजसेवी प्रभाकर ओझा उर्फ रिंकू ओझा ने पानी की समस्या पर चर्चा करते हुए जल की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। शिविर का आयोजन मेरा पथ एजुकेशन लिमिटेड नोएडा द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि गंगा प्रसाद मिश्र व जिला कोऑर्डिनेटर मीना शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से उपस्थित प्रधानों व बीडीसी,ग्राम पंचायत सदस्य और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित करते हुए किट वितरित किया गया।इससे पूर्व आयोजक द्वारा मुख्य अतिथि व मंचासीन सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।ब्लॉक क्वार्डिनेटर आकाश शुक्ला,टीम के सदस्य रंजित पांडेय,हरिओम,संदीप बिंद,पंकज मिश्र,
विजय कुमार सिंह और विनय कुशवाहा का सहयोग सराहनीय रहा।कलस्टर हेड विनीत शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस मौके पर प्रमुख रुप अवधेश शुक्ल,रजनीश मिश्र, क्रय विक्रय अध्यक्ष श्याम शिवम तिवारी,भाजपा नेता गांधी जी,रमेश मिश्र,प्रमोद मिश्र,संजय मिश्र,अखिलेश यादव,राकेश तिवारी, सहित सभी बीडीसी,ग्राम पंचायत सदस्य व समाजसेवी मौजूद रहे।