Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नियम को ताक पर रखकर महंत नरेंद्र गिरि के करोड़पति गनर ने बिना अनुमति ले ली पिस्टल

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। महंत नरेंद्र गिरि के करोड़पति गनर अजय सिंह के बारे में रोजाना चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। अब तक पता चला है कि संपत्तियों के साथ ही विभागीय अनुमति लिए बिना ही पिस्टल भी खरीद ली थी। इसका खुलासा आय से अधिक संपत्ति की शिकायत में जांच के दौरान हुआ था। आय से से अधिक संपत्ति मामले की जांच के दौरान ही यह बात सामने आई कि करोड़पति गनर ने लाइसेेंसी पिस्टल भी खरीदी थी। महंत की सुरक्षा में तैनात होने के कुछ समय बाद ही उसने यह पिस्टल खरीद ली थी। सूत्रों का कहना है कि इसके लिए उसने विभाग से अनुमति नहीं ली थी। जबकि 50 हजार से ज्यादा की संपत्ति खरीदने पर विभागीय अनुमति लेना आवश्यक है।
इसी तरह फ्लैट व तीनों वाहन, जिसमें फॉर्च्यूनर, अल्टो व बुलेट शामिल हैं, के लिए भी उसने किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली। उसने जांच के दौरान जांच अधिकारी को ऐसा कोई भी साक्ष्य नहीं दिया जिससे यह पता लगे कि उसने नियमानुसार अनुमति ली हो। सूत्रों का कहना है कि भ्रष्टाचार अधिनियम के मुकदमे की विवेचना के दौरान उससे इस संबंध में साक्ष्य मांगे जाएंगे। साक्ष्य न उपलब्ध करा पाने की स्थिति में इसके लिए विवेचक की ओर से विभाग को पत्र भेजा जाएगा। जिसकी पृथक जांच कराई जाएगी।
कोई भी सरकारी कर्मचारी अपने एक माह के मूल वेतन से अधिक मूल्य की किसी चल संपत्ति के संबंध में कोई व्यवहार करता है, चाहे वह खरीदी गई हो या बेची गई हो, तो उसे तुरंत ही इसकी सूचना समुचित प्राधिकारी को देना चाहिए।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad