मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)।शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के 30 करोड़ पौधे रोपने के लक्ष्य के अनुरूप, मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड (एमयूएनपीएल) ने बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया।
कार्यक्रम के दौरान, सरित माहेश्वरी, जीएम (ओ एंड एम) के नेतृत्व में अन्य कर्मचारी, परिवार के सदस्य, सीआईएसएफ कर्मी और अन्य हितधारक आवासीय परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में विभिन्न चिन्हित स्थानों पर लगभग 1000 पौध रोपण के दौरान उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर अजीत बसाक, महाप्रबंधक (संचालन), जी.पी. सिंह, महाप्रबंधक (प्रबंधन), पी.के. साबत, जीएम (सीएंडएम/टीएस)) एस.बी. सिंह, जीएम (प्रोजेक्ट्स) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर अपने संदेश में, एमयूएनपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार ने सतत विकास लक्ष्यों को साकार करने के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
'सभी के लिए सतत भविष्य' और 'मिशन ग्रीन यूपी' को ध्यान में रखते हुए, एमयूएनपीएल हरित लक्ष्यों की दिशा में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में ऐसी पहलों को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रतिबद्ध है।