मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
केंद्र की मोदी सरकार तथा विकास की नीतियों के 9 साल बेमिसाल के तहत भाजपाई लोगों के बीच पहुंचकर उपलब्धियां गिना रहे ।
लगातार भाजपाई क्षेत्रीय लोगों के बीच पहुंचकर 9 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए पत्रक बांटकर 2024 में पुनः केंद्र में मोदी सरकार के हाथों को मजबूत करने के लिए लोगों से अपील किया।
मंगलवार को सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी ने मेजारोड बाजार के व्यापार मंडल कार्यालय पर जन संपर्क करते हुए केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिनाई।
सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि केंद्र में मोदी तथा प्रदेश में योगी की सरकार जनता के हित के लिए काम कर रही। डबल इंजन की सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे।
जिन लोगों को डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा उन्हीं योजनाओं का लाभ देने के लिए जनसंपर्क किया जा रहा है किसी भी समस्या पर आप मुझे जानकारी दीजिए जिससे कि सरकार के द्वारा मिल रही योजनाओं के लाभ से वंचित न हो पाए।
आगे कहा कि एक देश एक निशान एक प्रधान मिशन के तहत कश्मीर में लगा 370 धारा को हटाया गया। बगैर बिचौलियों के किसानों के खातों में सीधा राशि पीएम किसान योजना के तहत पहुंच रहा।
हर घर जल नल से कई गांव को लाभ मिला। रोजगार के क्षेत्र में भी बढ़ावा दिया गया है।
वही व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सांसद को अवगत कराया, जिसमें प्रमुख समस्याएं बाजार में डस्टबिन, हैंड पंप, सुलभ शौचालय, स्ट्रीट लाइट, जल निगम की आपूर्ति बाधित तथा परिवहन विभाग की बसों के ठहराव न होने की बात को लेकर सांसद से शिकायत दर्ज कराई। अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी हित में कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिससे व्यापारियों को परेशान होना पड़ता है। वहीं सांसद ने अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि जितनी भी समस्याएं हैं सारी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा। सांसद ने व्यापारियों की बारी बारी से समस्याएं सुनी और पत्रक के माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
इस मौके पर प्रमुख रूप से कलेक्टर पांडे, बाबा ओझा, राजेश द्विवेदी आशीष मिश्रा , अमरेश तिवारी,रिंकू ओझा , शिवम शुक्ला,समि शुक्ला, आकाश पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, ओपी पाण्डेय,गाना गुरु,राम शिरोमणि तिवारी,नगर गुप्ता,
कृष्ण प्रकाश उपाध्याय, मौलाना अब्दुल कलाम,न ईम अहमद, कलजुग तिवारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे