सीएचसी रामनगर द्वृवारा किया जाएगा 500 वृक्षों का रोपण
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर अधीक्षक डाo नीरज पटेल के नेतृत्व में शनिवार 22 जुलाई को चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। उक्त अवसर पर अधीक्षक डा0 नीरज पटेल से वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन में वृक्षों का बहुत महत्व है अधीक्षक डा0 नीरज पटेल ने कहा कि वृक्ष लगाना जितना महत्वपूर्ण है उतना ही लगाने के उपरांत वृक्ष का पोषण करना भी आवश्यक है । इस अवसर पर ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक आशीष द्विवेदी द्वारा बताया गया की वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के अंतर्गत उरुवा ब्लॉक के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , हेल्थ वेलनेस स्वास्थ्य उपकेंद्र पर वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत कुल 500 पौधे लगाए जा रहे हैं । इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा0 दुष्यंत सिंह पटेल, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी श्री सी एस वर्मा एवम, समस्त फार्मासिस्ट द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवम समस्त स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण में सहयोग किया गया ।