Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: न्यायमूर्ति को ट्रेन में असुविधा के मामले में तीन सदस्यीय कमेटी ने शुरू की जांच

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। नई दिल्ली से प्रयागराज जंक्शन आ रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति गौतम चौधरी को हुई असुविधा के मामले को उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। उन्हें हुई असुविधा को लेकर रेल प्रशासन ने तीन सदस्यीय कमेटी को जांच सौंप दी है। कमेटी इस प्रकरण की जांच करेगी और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरम हिमांशु बडोनी ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। दरअसल हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार प्रोटोकाल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। आठ जुलाई को न्यायमूर्ति गौतम चौधरी अपनी पत्नी के साथ पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट कोच से दिल्ली से प्रयागराज की यात्रा कर रहे थे।
उस दिन ट्रेन तीन घंटे लेट हो गई। इस दौरान उन्हें न ही कोच में जीआरपी स्टाफ मिला और न ही पैंट्री कार के कर्मचारी। पैंट्री कार मैनेजर का फोन भी रिसीव नहीं हुआ। यात्रा के दौरान हुई असुविधा से न्यायमूर्ति नाखुश हैं। रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल ने एनसीआर के महाप्रबंधक से न्यायमूर्ति को हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने और शीघ्र ही न्यायमूर्ति के समक्ष पेश करने के लिए कहा है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad