प्रयागराज (राजेश सिंह)। शनिवार को मेजा तहसील में आयोजित समाधान दिवस में कई विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति रही। जिससे मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज ने नाराजगी जताई और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मेजा तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 18 विभागों के अधिकारी अनुपस्थित रहे। इस पर सीडीओ गौरव कुमार ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों की सूची तैयार करने और उनके विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है। सोमवार को उनकी सूची प्रस्तुत की जाएगी, जिन पर कार्रवाई की संस्तुति कर डीएम को भेजा जाएगा। सभी के एक दिन का वेतन काटने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी होगी। संतोषजनक जवाब न देने पर निलंबन की कार्रवाई की भी संस्तुति होगी। बैठक में जिला स्तर के भी कई अधिकारी शामिल नहीं हुए। जिन विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं थे।