Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: गुरु पूर्णिमा पर संगम में स्नान कर श्रद्धालुओं ने किया गुरु पूजन

SV News

गुरु पूजन के बाद मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गुरु पूर्णिमा पर संगम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ संगम तट पर उमड़ने लगी। संगम जाने वाले सभी मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। कई जगह जाम भी लगा। संगम में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने बड़े हनुमान मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, मठ बाघंबरी गद्दी सहित अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन किया।
यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। श्रद्धालुओं ने गुरुओं के आश्रम में जाकर पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। मनमकामेश्वर मंदिर स्थित आश्रम में पादुक पूजन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पुष्प अर्पित किया। पादुका पूजन के लि लंबी कतार लगी रही। 
इसी तरह श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि व प्रसिद्ध पौराणिक स्थल श्रृंग्वेरपुरधाम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को भोर से ही आस्थावानों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। जैस जैसे दिन चढ़ता गया भीड़ बढ़ने के साथ ही हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगायी। धाम के श्रीराम घाट, भैरव घाट, विभाण्डक घाट, राजघाट, गऊघाट समेत आसपास के घाटों पर आस्थावानो ने गंगा स्नान कर पूजन अर्चन और दान में जुटे रहे।
मां भगवती गंगा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर महिलाओं ने परिवार कल्याण की कामना की। मां शांता श्रृंगी ऋषि एवं अन्य देवी देवताओं विधिवत पूजन कर मनोरथ की कामना किया। वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज संगम जैसे श्रृंग्वेरपुरधाम में पहली बार लगाई गई फ्लोटिंग बैरिकेडिंग उमड़े आस्थावानों के लिए आकर्षण का न केवल केंद्र रही अपितु युवा वर्ग सेल्फी लेने से नहीं चूके।
श्रृंग्वेरपुर महोत्सव के महामंत्री और अरुण द्विवेदी, तीर्थ पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित काली सहाय त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय रामायण मेला समिति के महामंत्री उमेश द्विवेदी आदि दर्जनों लोग मेले की व्यवस्था और देखरेख में योगदान दिया। इधर श्रृंग्वेरपुर चौकी प्रभारी रविंद्र शर्मा अपनी टीम के साथ मुस्तैद नजर आये इससे आस्थावानों को काफी सहूलियत हुई।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad