मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा के पीएम और सीएम आवास योजना के लाभार्थियों के लिए शुक्रवार का दिन खुशियों से भरा रहा। चयनित जरूरतमंदों को नवनिर्मित घर में प्रवेश करने के लिए अफसरों के साथ जन प्रतिनिधियों ने ताला-चाबी दिया। इससे उनके चेहरे खिल उठे। लाभार्थियों को पीएम के वर्चुअल संवाद का सीधा प्रसारण दिखाया गया।मेजा ब्लॉक के सभागार में पीएम एवं सीएम आवास योजना ग्रामीण लाभार्थियों के लिए वर्चुअल गृह प्रवेश कार्यक्रम को आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख मेजा श्रीमती गायत्री मिश्रा,प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र और बीडीओ मेजा ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2022-23 के लिए रीता देवी पत्नी लवकुश,धीरज कुमार पुत्र शिवशंकर,सियाराम, त्रिभुवनराजबल, बरमदीनलालती देवी पत्नी राजेन्द्र,अखिलेश पुत्र भगौती,सुनीता देवी पत्नी करन कुमार,संदीप कुमार पुत्र बबलू,आशा देवी पत्नी सुशील कुमार,सावित्री देवी पत्नी अजय कुमार को चाभी दी गई।वहींमुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2022-23 के लिएसोना देवी पत्नी राजेन्द्र,प्रतीमा देवी पत्नी राजकुमार,राधा देवी पत्नी रविशंकर,सुनीता देवी पत्नी फिरी लाल औररोहनी पत्नी रंजीत कुमार को मकान की चाबी दी