मिर्जापुर (राजेश सिंह)। यूपी के मिर्जापुर जिले में बीते 24 घंटे में बिजली गिरने से महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग झुलस गए। देहात कोतवाली क्षेत्र के भिस्कुरी निवासी मुन्नी देवी (45) पत्नी असगर अली बुधवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ मड़िहान थाना क्षेत्र के जमुई गांव स्थित खेत में काम करने गई थीं। वहां बुधवार की शाम बारिश के दौरान बिजली गिरने से मुन्नी देवी और उनके पुत्र वारिस (16) झुलस गए। मंडलीय अस्पताल में मुन्नी देवी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वारिस को भर्ती किया गया है।
उधर, देहात कोतवाली क्षेत्र के मसारी गांव निवासी उर्मिला (35) और परवाराजधर गांव निवासी बिट्टन (60) घर के पास बिजली गिरने से झुलस गईं। राजगढ़ थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी सुनील यादव (45) बुधवार शाम भैंस चराने जंगल गए थे। देर रात तक सुनील घर नहीं आए।
गुरुवार सुबह भैंस जब घर पहुंच गई, तब पत्नी खोजने के लिए जंगल में गई। झाड़ियों के बीच सुनील मृत मिले। उनके हाथ में कुल्हाड़ी थी। आसपास पेड़ भी जला था। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि बुधवार को दोपहर बाद हुई बारिश के दौरान बिजली गिरी थी। उसकी चपेट में आने से सुनील की मौत हो गई होगी।
राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने बताया कि रामपुर 38 गांव के कुचहवा जंगल में बिजली की चपेट में आने से झुलस कर एक व्यक्ति की मौत हुई है। हलिया थाना क्षेत्र के बसुहरा गांव निवासी लालजी कोल (34) नहाने के बाद घर से करीब 100 मीटर दूर महुआ के पेड़ के नीचे बैठ गए। इस बीच पेड़ पर बिजली गिर पड़ी। इसकी चपेट आने से लालजी की मौत हो गई। थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि बिजली की चपेट में आकर युवक की मौत हुई है।
सोनभद्र में बिजली गिरने से दो महिलाओं समेत तीन झुलसे
सोनभद्र जिले के अलग-अलग गांवों में बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो महिलाओं समेत तीन लोग झुलस गए। करमा थाना क्षेत्र के मगरदहा गांव निवासी निवासी ममता (23) पत्नी अजय और आंचल (25) पत्नी प्रमोद कुमार को गुरुवार दोपहर दो बजे परिजनों ने घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया। ममता के पति अजय ने बताया कि ममता घर के दरवाजे के पास बैठी थी। इसी दौरान बिजली की चपेट में आकर अचेत हो गई। वहीं आंचल के परिजनों ने बताया कि आंचल घर के भीतर चारपाई पर सोई थी। इसी दौरान बिजली गिर गई।
बुधवार देर शाम पेढ़ ग्राम पंचायत निवासी सोनू (30) पुत्र बुधिराम को सीएचसी में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि वह घर में कार्य कर रहा था। इसी दौरान खराब मौसम के बीच बिजली गिरने से झुलस गया। तीनों को घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।