Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यमुनानगर: मांडा में गांजा व स्मैक की बिक्री पर नहीं लग रही रोक


अवैध कारोबारियों पर मांडा पुलिस कार्यवाही करने में नाकाम

SV News

यमुनानगर, प्रयागराज (अभिषेक मिश्रा): देश के युवाओं को स्वस्थ रखने के लिए सरकार फिट इंडिया जैसे अभियान चला रही है। नशामुक्ति अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम कर युवाओं को नशे से दूर रखने के प्रयास होते हैं। इसके बावजूद मांडा थाना क्षेत्र में नशे का जाल युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। नशे का काला कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण नशीले पदार्थ खुलेआम बिक रहे हैं। मांडा थाना क्षेत्र के कई गाँवो में अवैध नशे का कारोबार फैल चुका है। प्रयागराज जनपद में पुलिस अफसरों के लाख दावों के बाद भी नशे का सामान मांडा थाना क्षेत्र तक पहुंचता है और मांडा थाना क्षेत्र के कई गांवो में खुलेआम बिक रहा है। शाम होते ही गाँवो की कुछ खास बस्तियों में महफिल सजने लगती हैं। जबकि यह नशे का कारोबार कैसे फल-फूल रहा है, उनके खिलाफ अभी तक मांडा पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस के पास ऐसे मामलों में कार्रवाई को लेकर कोई खास योजना नहीं है। इसी कारण यह बेखौफ किया जा रहा है। गांजा,और स्मैक की लत 14 वर्ष तक के किशोरों को लग गई है। मांडा रोड स्टेशन के आस-पास घूमने वाले कई किशोर ऐसे मिल जाएंगे, जो खुलेआम स्मैक पीते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि पुलिस कोई कार्रवाई करने का प्रयास नहीं करती है 

50 से सौ रुपये में बिक रही पुड़िया 

मांडा थाना क्षेत्र के हाटा बाजार, देवा दसवार, कूदर, मांडा खास, भारतगंज कस्बा , बसकड़ी, हेमपुर कनेवरा आदि गांवो में गांजा, स्मैक के साथ अन्य नशीले पदार्थ खरीदने के लिए नशेबाजों को ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं होती है। इनकी बिक्री बड़े आराम से होती है ।नशेड़ीयों के मुताबिक 50 रुपये से लेकर सौ रुपये तक एक पुड़िया मिल जाती है। वहीं कुछ बस्तियों में नशे का कारोबार करने वाले लोगों ने अस्थायी ठिकाने लगा रहे हैं। नशे को बेचने के लिए स्थान के आधार पर दिन भी निर्धारित कर रखे गए हैं। अवैध नशे के कारोबार से जुड़े लोग इतने शातिर हैं, कि यह लोग फोन का प्रयोग नहीं करते हैं। नशे आदी पुड़िया बेचने वाले को खोजते हुए आसानी से पहुंच जाते हैं।

 थाने चौकी के कारखास करते हैं वसूली 

ग्रामीणों के मुताबिक थाने व चौकी के कारखास स्मैक व गाँजा का माहवाऱी रकम वसूली करते हैं । थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार की रकम वसूलने की जिम्मेदारी थाने के कारखास को दी जाती है, अवैध खनन से लेकर ट्रैक्टर डंपर मालिकों से ओवरलोड ले जाने के वजह से थाने के कारखास वसूली करते है

पुलिस की कमजोर रहती है कार्रवाई 

मांडा में स्मैक गाँजा का नशा करने वाले माफिया को खोजने में पुलिस नाकाम रहती है। वहीं, किसी भी विवाद से बचने के लिए इन नशेबाजों को पुलिस गिरफ्तार करने की कार्रवाई से भी बचती है,सूत्रों की माने तो हर महीने थाने पर इसके एवज में मोटी रकम जाती है।

महिलाएं, दिव्यांग और वृद्ध बेच रहे पुड़िया 

मांडा थाना क्षेत्र में पुलिस से बचने के लिए इस कारोबार में महिलाओं को आगे रखा गया है। कुछ क्षेत्रों में महिलाएं घर से ही इस काम को बड़े आराम से कर रही है। जबकि, दिव्यांगों की ट्राई साइकिल में रखकर भी दारु गाँजा बेचने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही वृद्ध दुकानों में बैठकर व छोटे बच्चों को पैसे का लालच देकर नशे के कारोबार का जरिया बनाया जा रहा है। अवैध नशे के कारोबारी जानबूझ कर इन लोगों से पुड़िया बिकवाने का काम करवा रहे हैं, ताकि पुलिस की नजरों से बचे रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad