Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

युवा संवाद यात्रा 15 से, युवाओं को जागरूक करेंगे योगेश

 




मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता योगेश शुक्ल 15 अगस्त 2023 से देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण के संदर्भ में  संपूर्ण प्रयागराज जनपद में युवा संवाद यात्रा करेंगे ।

उक्त जानकारी देते हुए श्री शुक्ल के प्रतिनिधि विनय  कुमार ने बताया कि विगत 15 अगस्त 2022 को  जब प्रधान मंत्री 

देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर लाल क़िले से देश को संबोधित कर रहे  थे तब उन्होंने पंच प्रण का संदेश देते हुए कहा था कि 2047 में जब  हमारा देश अपने आज़ादी के 100 वर्ष पूरे  कर रहा होगा  तब भारत एक विकसित देश के रूप में आज़ादी का जश्न मनाएगा। इस यात्रा का विचार बहुत दिनों से योगेश के मन में था । अब जब आगामी 15 अगस्त को देश के अंदर आज़ादी के अमृत महोत्सव समारोह का समापन होने वाला है , तब  योगेश पंच प्रण के इस विषय को आगे बढ़ाने के लिए  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपनों की प्रेरणा से यह यात्रा  प्रारम्भ करेंगे। उनका  मानना है कि प्रधान मंत्री के पंच प्रण ( विकसित भारत , गुलामी से मुक्ति ,

विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता एवं 

 नागरिकों का कर्तव्य )भारत को एक महान राष्ट्र बनाने का मंत्र है और इस मंत्र को वैचारिक और व्यावहारिक रूपों में प्रत्येक नागरिक को सिद्ध करना होगा । विकसित भारत का मतलब होगा देश के सभी राज्य , जनपद , शहर और गाँव विकसित हों ।उनकी यात्रा का उद्देश्य होगा संपूर्ण प्रयागराज जनपद आने वाले निश्चित समय में विकास के सभी मापदंडों पर पूर्णरूप से विकसित हो सके। प्रधान मंत्री मोदी के सपनों के भारत को समर्पित  योगेश की यह यात्रा पूरे जनपद के सभी तहसीलों-ब्लॉको के 1400 से अधिक ग्राम पंचायतों , 2000 से अधिक गाँवों, कस्बों तथा शहर के सभी वार्डों तक जाएगी ।योगेश इस यात्रा के माध्यम से युवाओं से पंच प्रण के वैचारिक एवं व्यावहारिक स्वरूप पर चर्चा और संवाद करेंगें तथा युवाओं को पंच प्रण का प्रत्यक्ष रूप से संकल्प भी करायेंगे । योगेश की यह यात्रा यहीं नहीं रुकेगी , बल्कि इस यात्रा के दौरान विकसित भारत के सपनों के अनुरूप प्रत्येक गाँव और क़स्बे के समग्र विकास की संकल्पना और अंततः कार्य योजना भी बनती जाएगी।महीनों चलने वाली इस यात्रा में 16 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के युवाओं से सीधे संवाद पर ज़ोर होगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad