भगवत कथा का हुआ समापन
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
गुरुवार को भटौती मेजा के सिद्धेश्वर पहड़ी महादेव मंदिर में अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिला प्रभारी अनिल शुक्ला द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के समापन समारोह में आचार्य हरी कृष्ण शुक्ला (गुरु जी) अपनी टीम के साथ शामिल हुए,जिसमें गुरु जी का स्वागत गीत एवम भजनों के माध्यम से किया गया। स्वागत सम्मान के पश्चात गुरु ने मंच से सभा में शामिल सभी लोगो का आभार व्यक्त किया l मंच पर ही गुरु जी ने पहाड़ी महादेव मंदिर परिसर में आदिशक्ति मां जगदम्बा का एक विशाल मंदिर बनाने की इच्छा जताई l जिस पर सभी लोगों ने सहमति जताई। इस मौके पर प्रमुख रूप से आचार्य रवि जी महराज, फलाहारी बाबा, प्रयाग शुक्ल (प्राचार्य),मानस पीठ के उपाध्याय, अनिल शुक्ला (प्रधान), विनय कुमार शुक्ला (अधिवक्ता) सहित भारी संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे l