नैनी, प्रयागराज (अखिलेश शुक्ला)। मीरजापुर रोड पर सब्जी मंडी से नैनी बाजार जाने वाली गली के मुहाने स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भोले बाबा का भजन कीर्तन और भंडारा सोमवार 21 अगस्त को आयोजित किया गया है। सोमवार सुबह नौ बजे से भजन कीर्तन प्रारंभ हो जाएगा। फिर शाम पांच बजे से अनवरत भण्डारा शुरू होगा। इस आशय की जानकारी कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी आशीष सिंह उर्फ आशु ने दी है।