मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के लखनपुर नहर के पास एक मानसिक रूप से विक्षिप्त अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड पुलिस चौकी अंतर्गत लखनपुर गांव के समीप नहर के पास एक अज्ञात महिला का शव पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर चौकी प्रभारी मेजारोड विकास कुमार सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचें और शव की शिनाख्त की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। चौकी प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और तीन-चार दिनों से यहीं आस-पास घूम रही थी।