प्रयागराज (राजेश सिंह)। जार्जटाउन में 1.08 करोड़ की ठगी मामले में कामधेनु स्वीट्स के मालिकों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप यह भी है कि उन्होंने दो साल में 50 लाख का मुनाफा देने का वादा कर रकम उधार ली थी। फिलहाल, जार्जटाउन पुलिस जांच करने की बात कह रही है।
एक दिन पहले यह मामला सामने आया था। वादी राजेंद्र ने बताया कि उनकी मुलाकात कामधेनु स्वीट्स के मालिक इंदल मध्यान, वासुदेव मध्यान, रचित मध्यान व उसकी पत्नी अमृता मध्यान निवासी लूकरगंज से कुछ वर्षों पूर्व हुई थी। एक दिन इंदल मध्यान घर आए व आर्थिक समस्या बताते हुए उधार रुपये मांगे। यह भी कहा कि वह दो साल में 50 लाख रुपया बढ़ाकर देंगे।
उनकी बातों पर विश्वास करके 46 लाख आरटीजीएस व 12 लाख नकद में दिए। आरोप है कि तीन साल बीत जाने के बाद भी रुपया वापस नहीं किया गया। आरोपी रुपये वापस नहीं कर रहे हैं और धमकी देते हैं। कहते हैं कि जब पैसा होगा तब वापस करेंगे और ज्यादा परेशान किया तो परिवार सहित हत्या करा देंगे। पीड़ित ने बताया कि फिलहाल, पुलिस ने उनका बयान नहीं दर्ज किया है। जार्जटाउन एसओ राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जांच की जा रही है।