मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में आशाओं को 5 दिवसीय एच0बी0एन0सी0 प्रशिक्षण प्रदान किया गया प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत आज दिनांक 26 अगस्त 2023 को समस्त प्रशिक्षार्थियों को अधीक्षक डा० नीरज पटेल द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया इस सम्बन्ध में मीडिया को ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक श्री आशीष कुमार द्विवेदी द्वारा बताया गया की एच0बी0एन0सी0 प्रशिक्षण के उपरांत सम्बन्धित आशाओं के द्वारा नवजात शिशु एवं लैक्टिंग मदर की 42 दिनो तक कुल 7 बार गृह भ्रमण करके उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगी एवं बच्चे एवं मां को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगी एवं हेल्थ चेकअप करते आवश्यकतानुसार उच्च स्वास्थ्य ईकाइओं पर उनका निशुल्क सन्दर्भन करेंगी। आशाओं के द्वारा बच्चे के जन्म के उपरांत एच०बी०एन०सी० कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम दिन, तृतीय दिन, 7वें दिन, 14वें दिन, 21 वें दिन, 28वें दिन एवं 42वें दिन नवजात शिशु के घर जाकर स्वास्थ्य सेवायें देनी होती है। इस कार्य हेतु 250 रूपये आशा को प्रत्येक बच्चे के देख-भाल हेतु इन्सेन्टिव भी दिया जायेगा । इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी श्री सी०एस० वर्मा ( प्रशिक्षक) एवं एन०जी०ओ० प्रशिक्षक मौजूद रहें।