Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में विकास के दावे की खुल रही पोल, रास्ता न होने से चारपाई पर अस्पताल जाते हैं मरीज

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्राथमिक सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचने का दावा प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है, लेकिन सच्चाई इससे अलग है। विकासखंड कौधियारा की ग्राम पंचायत गौरा के मजरा गिथौरा स्थित लोहार बस्ती में आजादी के सात दशक बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। इससे बस्ती के लोगों को बरसात में समस्याओं से जूझना पड़ता है।
बरसात में गांव का कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसे बस्ती से अस्पताल ले जाने के लिए चारपाई का उपयोग किया जाता है। बस्ती के बच्चों को भी विद्यालय जाने के लिए खेतों से होकर गुजरना पड़ता है। गांव के छेदीलाल प्रजापति, अतुल विश्वकर्मा, ओमचंद विश्वकर्मा, रामविलास, जगन्नाथ, हीरा प्रजापति, संजय प्रजापति, अमरचंद विश्वकर्मा, धीरज प्रजापति, रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम प्रधान से लेकर जन प्रतिनिधियों तक सड़क निर्माण के लिए आग्रह किया गया, लेकिन आज तक निर्माण नहीं कराया गया। 
शुक्रवार को दुर्घटना में घायल गांव के ही बेचू प्रजापति को इलाज करने के लिए गांव के लोग चारपाई से अस्पताल ले गए। ग्राम प्रधान सुनीता गौड़ ने बताया कि लोहार बस्ती तक जाने के लिए कोई सरकारी मार्ग नहीं है, जिसे बनाया जा सके। यदि किसान अपनी जमीन देने के लिए राजी होंगे तभी सड़क बन पाएगी। बीडीओ ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सचिव को सड़क निर्माण के लिए निर्देशित कर दिया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad