Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आचार्य हरिकृष्ण यमुनापार का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध - पंकज

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला (गुरु जी) ने शनिवार को अपनी टीम के साथ भ्रमण करते हुए करछना तहसील में भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यध तथा बूथ प्रभारी  की मीटिंग  में शामिल हुए । इस सभा में करछना क्षेत्र के सभी बूथ अध्यक्ष तथा बूथ प्रभारी उपस्थित रहे l सभा का संचालन जिलाध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ भारतीय ने किया।सभा में लगभग सौ से अधिक लोग शामिल हुए l मीटिंग  में उपस्थित जिलाध्यक्ष ने गुरू जी का स्वागत किया।इस दौरान पंकज द्विवेदी श्याम मिश्रा (मंडल अध्यक्ष) ने गुरू जी का विशेष रूप से मीटिंग में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह गुरु जी ने लालापुर के मनकामेश्वर मंदिर का स्वरूप बदल दिया है उसी प्रकार अब यमुनापार का प्रतिनिधित्व करके यहां का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से के डी शुक्ला (प्राचार्य), पवन शुक्ला  राम भवन द्विवेदी (जिला समिति सदस्य भाजपा ) पंकज द्विवेदी ( मंडल अध्यक्ष भाजपा) ,   श्याम मिश्रा ( जिला संयोजक )आदि लोग उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad