खानपुर के श्रीनाथ तिवारी इंटर कालेज में प्रकाशचंद्र जुगामिंदर दास लोकहित ट्रस्ट द्वारा निबंध प्रतियोगिता आयोजित
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
रविवार को यमुनापार के इंटर कॉलेजों की एक निबंध प्रतियोगिता पंडित श्री नाथ तिवारी इंटर कॉलेज खानपुर में प्रकाश चंद्र जुगमन्दर दास अग्रवाल लोकहित ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य हरे कृष्ण शुक्ला ने फीता काटकर किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ट्रस्ट ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रही है जो कि बहुत ही सराहनीय है। ट्रस्ट द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की निबंध प्रतियोगिता कराने से ग्रामीण बच्चों को शिक्षित तथा नैतिक और चारित्रिक विकास होने की संभावना को जागृत करने का प्रयास किया है। उन्होंने ट्रस्ट को बधाई दी।आचार्य ने विद्यालय में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों का आवाहन किया कि वह पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें और अगर वह मेडिकल की तैयारी करते हैं तो उसमें मैं उनका पूरा सहयोग करूंगा।निबंध प्रतियोगिता में जमुना पार के इंटर कॉलेज के 125 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रबंधक विजय कुमार तिवारी ने ग्रामीण बच्चों को उत्साहित करने के प्रयास के लिए कार्यक्रम के संयोजक को लोक हित ट्रस्ट को धन्यवाद दिया।
प्रधानाचार्य पंकज कुमार तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।अंत में लोकहित ट्रस्ट के ट्रस्टी अनुज कुमार पांडे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ट्रस्ट द्वारा और भी कार्य किए जाने का भरोसा दिलाते हुए सभी को धन्यवाद दिया।इस मौके पर प्रमुख रूप से कृष्ण प्रकाश तिवारी प्रधानाचार्य,सर्वेश तिवारी प्रधानाचार्य,रहमान प्रधानाचार्य, शिवदत्त द्विवेदी , राजकुमार पांडे, अजय राज शुक्ला, विष्णु दत्त द्विवेदी , नंदकुमार, संतोष पांडे, चिंतामणि मिश्रा, प्रवीण तिवारी, शुभम द्विवेदी, सुरेश निषाद ,वीरेंद्र कुमार, विजय बहादुर पाठक, सत्येंद्र यादव , राजेश द्विवेदी और राम भवन मिश्रा मौजद रहे।