मिर्जापुर (राजेश सिंह)। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में बग़ीचे में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई किया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम राजपुर के पास अमरूद के बगीचे में पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटकता हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना कोतवाली देहात पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचा गया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराया गया तो मृतक की पहचान संजय सोनकर पुत्र भोलानाथ सोनकर निवासी थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र करीब-28 वर्ष के रुप में हुई। मौके पर फॉरेंसिक टीम मौजूद है। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।