मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। प्रयागराज जनपद के रोजगार सेवकों ने ब्लॉक मुख्यालय पर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगों से जुड़ा ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौपा है।
उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ प्रयागराज के जिलाध्यक्ष अनिस कुमार मिश्र उर्फ सोनू के नेतृत्व में ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को उरूवा ब्लाक मुख्यालय पर सात सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को दिया गया है जिसमें मुख्य मुद्दे सेवकों की लंबित मांगों को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही कई बार ज्ञापन के बावजूद इन मांगों पर विचार नहीं किया गया है रोजगार सेवकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस बार यदि सुनवाई नहीं की गई तो रोजगार सेवक प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे उसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन बीडीओ उरुवा को सौपा गया है।