मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा क्षेत्र में खाद कारोबारियों की मनमानी सिर चढ़ कर बोल रही है। जहां एक तरफ धान की रोपाई हो चुकी है और खेतों में खाद डालने का समय है, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में धड़ल्ले से निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लेकर खाद की बिक्री की जा रही है। शासनादेश के अनुसार यूरिया खाद प्रति बोरी 275 रुपये की बिक्री मूल्य निर्धारित है, दुकानदारों की मनमानी से यूरिया खाद 350-400 रुपए में धड़ल्ले से बेची जा रही है। जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार मेजा विकासखंड के कोहड़ार बाजार में यूरिया खाद चार सौ रुपए प्रति बोरी बिक रही है। समितियों में खाद न होने से प्राइवेट दुकानदार मनमाने दाम में खाद बेंच रहे हैं। कोहड़ार के किसानों का कहना है कि बाजार में एक ही खाद की दुकान है। जबकि समितियों में 275 रुपए प्रति बोरी खाद मिलती है।