प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के सिविल लाइंस इलाके में बीतीरात दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक बाइक में आग लगा दी गई। देर रात हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
काफी हाउस के सामने शनिवार की देर रात किसी बात को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष के लोग कार में सवार थे तो दूसरे पक्ष के लोग कई बाइक पर सवार होकर आए थे। इस दौरान एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। घटनास्थल से सिविल लाइंस थाना महज 200 मीटर और सिविल लाइंस पुलिस चौकी चंद कदम की दूरी पर है।
काफी देर तक चले बवाल के बावजूद पुलिस को इसकी कानोंकान खबर तक नहीं लगी और दोनों गुट सड़क पर जमकर मारपीट करते रहे और बाइक से आग की लपटें उठती रहीं। मारपीट के दौरान कार में सवार होकर युवक भाग निकले। भागते समय युवकों ने उसको रोकने का प्रयास किया और उस पर पत्थर भी चलाए लेकिन वह जीएचएस स्कूल के रास्ते भाग निकले।