प्रयागराज (राजेश सिंह)। दो महीने के सावन के सोमवार को लेकर मंदिरों में बाबा भोलेनाथ की लोग पूजा अर्चना करते हैं और वहीं दो महीने के सावन का आख़िरी सोमवार को सभी शिवालयों में भीड़ देखने को मिली। प्रयागराज के नैनी स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में पिछले दो सालों से लगातार एक सामाजिक संस्था के लोगों द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है। लगातार हर सोमवार को सोमेश्वर महादेव मंदिर में विशाल भण्डारे किया जाता है।
जिसमें रानू तिवारी और उनके साथ के लोग इसका आयोजन करते हैं, और बाबा सोमेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि चन्द्रमा को जब कोढ़ हुआ था, तो इसी यमुना के तट के किनारे सोमेश्वर महादेव की आराधना किए थे, तब जाकर भगवान भोले नाथ ने उनका कोढ़ खत्म किया था। तभी से सोमेश्वर महादेव मंदिर का महत्व ज्यादा माना जाता है।