प्रयागराज (राजेश सिंह)। पूर्व राज्यसभा सांसद ने प्रयागराज के गऊघाट में कोठी पर जनता की समस्याओं को सुना और निस्तारण हेतु आश्वासन दिया।
बता दें कि गुरुवार को प्रयागराज के गांधी कहे जाने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने गऊघाट स्थित कोठी पर जन मानस की समस्याओं को सुना और कुछ का निस्तारण किया और कुछ का निस्तारण हेतु आश्वासन दिया। समाजवादी पार्टी के नेता बब्बू गौतम ने बताया कि कुंवर रेवती रमण सिंह अक्सर अमीर, गरीब व दीन दुखियों की समस्याओं को सुनते हैं और निस्तारण करते हैं।