प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के चकिया में दोस्तों के संग नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद उसकी लाश पुलिस ने नदी से बरामद किया था। शनिवार को आक्रोशित परिजनों ने मुहल्ले वालों के साथ शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इससे आवागमन काफी देर तक बाधित रहा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
चकनिरातुल चकिया थाना धूमनगंज के रहने वाला युवक इरफान दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए नदी में गया था। वहां गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई थी। उसका शव शुक्रवार को देर शाम बरामद हुआ था। शनिवार को बड़ी संख्या मुहल्ले के जुट गए और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इससे चकिया राजरूपुर मार्ग पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गइ। काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।