Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लद्दाख में खाईं में गिरा भारतीय सेना का वाहन, नौ जवान शहीद

SV News

लेह, लद्दाख (नेशनल डेस्क)। पूर्वी लद्दाख में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में नौ सैन्यकर्मी शहीद हो गए और एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी है। शहीदों में दो जेसीओ हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को सेना के जवानों को लेकर सैन्य वाहनों का एक काफिला लेह से नायोमा की तरफ जा रहा था। काफिले में दो ट्रक, एक एंबुलेंस और एक मारुति जिप्सी थी। इनमें तीन अधिकारी, दो जेसीओ और 34 जवान सवार थे। यह दस्ता सेना का एक टोही दस्ता था जो अग्रिम इलाके की तरफ जा रहा था।

SV News

रास्ते में कियारी से करीब छह किलोमीटर पर काफिला का एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस ट्रक में 10 सैन्यकर्मी सवार थे। ट्रक के खाई में गिरते ही अन्य वाहन भी रुक गए और उनमें सवार जवानों ने राहत कार्य शुरू कर दिया।
उस समय वहां सड़क से गुजर रहे कुछ अन्य वाहन भी रुक गए। उनमें सवार लोग भी राहत कार्य में शामिल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही निकटवर्ती शिविरों और पुलिस स्टेशन भी बचावकर्मी मौके पर पहुंच गए।
संबधित अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा शाम 5.45 बजे के करीब हुआ है। खाई में गिरे वाहन में फंसे सभी जवान बुरी तरह तरह से जख्मी थे। उन्हें वहां से निकाल ऊपर सड़क पर लाया गया तो उनमें से आठ दम तोड़ चुके थे।
उन्होंने बताया कि दो घायलों को उपचार के लिए लेह स्थित सैन्य अस्पताल में लाया गया। जहां उनमें से एक कुछ ही देर बाद चल बसा। एक अन्य घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि शहीदों और घायल जवान सेना की 311 मीडियर रेजिमेंट आर्टलिरी से संबंधित हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जवान को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जवानों के शोकाकुल परिवारजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।"

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad