मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। लोड बढ़ने से विभिन्न उप केंद्रों के कई गांवों के ट्रांसफार्मर ध्वस्त चल रहे हैं, जिससे उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मांडा रोड विद्युत उपकेंद्र से संबंधित नेवढ़िया कला 63 केवीए, महुआरी कला 25 केवीए, सिकरा व बघौरा खवासान के दस केवीए के ट्रांसफार्मर कई दिनों से खराब चल रहे हैं। ट्रांसफार्मर ध्वस्त होने से संबंधित गांवों के उपभोक्ताओं के सभी तरह के विद्युत उपकरण बेकार पड़े हैं। लोगों को मोबाइल तक चार्ज करने के लिए अन्य गांवों की शरण लेनी पड़ रही है। उमस भरी गर्मी में बच्चों, बीमारों, वृद्धों व महिलाओं की हालत खराब है। संबंधित गांवों के उपभोक्ताओं ने पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज करायी, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। बघौरा खवासान में एक सप्ताह से बिजली नहीं है।